Posted: May 14, 2020
14 मई 2020 के बाद से एमडब्ल्यूसी की वेबसाइट (mcc-cmm.org) एक नए रूप में दिखाई देगी। इस वेबसाइट में अनेक नई विशेषताओं को जोड़ कर फिर से तैयार किया गया है।
मोबाइल में इस वेबसाइट को खोलने पर आप पाएंगे कि यह छोटी स्क्रीन पर भी अच्छी तरह से दिखाई देता है।
एमडब्ल्यूसी की शिक्षा सामग्रियाँ, आराधना मार्गदर्शिकाएं, जनरल काँसिल द्वारा अनुमोदित वक्तव्य और अन्य संसाधन पब्लिकेशन एण्ड रिर्सोसेज खण्ड में सरलता से प्राप्त किए जा सकते हैं, यहाँ आप टाइप, लैंगुएज या ग्रुप के आधार पर सर्च कर सकते हैं (उदा. कमीशन, असेम्बली, ऐनाबैपटिस्ट वर्ल्ड फैलोशिप सण्डे, इत्यादि)।
वेबसाइट अपने आप ही आपकी मनपसन्द भाषा को पहचान लेगा और उपलब्ध होने पर पेजों को आपकी ही भाषा में दिखाएगा। एमडब्ल्यूसी के लेखों और अन्य संसाधनों को 12 भाषाओं में अनुवाद किया गया हैः व्यू पेज में भाषा का चयन करें।
डिस्कस प्लगइन का उपयोग करते हुए कमेंट्स को आसानी से पोस्ट किया जा सकता है। आप अपनी फेसबुक, ट्विटर, या गूगल पहचान के माध्यम से इमोजी का उपयोग करते हुए या अपना कमेंट लिख कर लेखों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकते हैं। “हम आशा करते हैं कि इससे हमारे पाठकों के मध्य बातचीत और बहुदिशात्मक चर्चाओं को बढ़ावा मिलेगा।” यह बात एमडब्ल्यूसी की अन्तरिम सम्प्रेषण निदेशिका एलिना सिप्तादि ने कही।
मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस की वेबसाइट में एक सदस्य पोर्टल भी शामिल किया गया है ताकि कमीशन और नेटवर्क निजी दस्तावेजों व वार्तालाप के मंचों तक पहुँच सकें और अपनी सेवकाई के सम्पर्कों और संसाधनों को बेहतर बना सकें।
“हम पीस वर्क्स टेक्नोलॉजी साल्यूशन की विशेषज्ञ सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं जिन्होंने वेबसाइट और डाटाबेस सिस्टम को पूरी तरह से दुरूस्त किया। हम आशा करते हैं कि यह साधन विश्व भर की ऐनाबैपटिस्ट कलीसियाओं के बीच रिश्तों को बढ़ावा देने की हमारी सेवकाई में सहायक सिद्ध होगा।”
—मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस विज्ञप्तिग
Join the Conversation on Social Media
FacebookTwitterInstagramFlickrYouTube