Posted: August 26, 2020
सम्मेलन की तिथि आगे बढ़ी, सेवा की शर्तों व आर्थिक नीतियों में संशोधन
एमडब्ल्यूसी के अध्यक्ष जे. नेलसन क्रेयबिल ने कार्यकारिणी समिति की द्वितीय बैठक का आरम्भ करते हुए कहा, “जैसा कि गिनती की पुस्तक में वर्णन किया गया है, जंगल में इस्राएलियों के समान, हम भी एक यात्रा में साथ साथ चल रहे हैं, और परमेश्वर के दैनिक प्रबन्धों और उसकी उपस्थिति पर निर्भर हैं।”
एमडब्ल्यूसी की कार्यकारिणी समिति की बैठक कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया में 18-19 अगस्त 2020 तक दूसरी बार ऑनलाइन संचालित की गई, इससे पहले एक बैठक और एक रिन्यूवल आयोजन को स्थगित करना पड़ा था।
विश्वव्यापी महामारी के कारण मेनोनाइट विश्व सम्मेलन के कार्यक्रमों में अनापेक्षित परिवर्तन हुए हैं। मेजबान देश की राष्ट्रीय सलाहकार समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए, कार्यकारिणी समिति ने इण्डोनेशिया में निर्धारित विश्व सम्मेलन को स्थगित कर इसे 2022 में रखने का निर्णय लिया है। तारीख, महीने और स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
इस आयोजन और इसके साथ साथ होने वाली अन्य बैठकों को स्थगित किए जाने के कारण जनरल काँसिल और कार्यकारिणी समिति और एमडब्ल्यूसी अध्यक्ष समेत एमडब्ल्यूसी के अधिकारियों के कार्यकाल में भी परिवर्तन करना आवश्यक हो गया था। कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि कार्यकाल को सम्मेलन की नई तिथि तक एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया जाए। इस विषय को ईमेल के माध्यम से जनरल काँसिल सदस्यों को अन्तिम अनुमोदन के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
मुख्य संचालन अधिकारी लेन रेम्पल ने बताया कि आर्थिक मामलों में, वर्तमान में निर्धारित नीतियों को ही कायम रखा जाएगा। व्यय बजट से कम है क्योंकि यात्राओं में कमी आई है; किन्तु, काँफ्रेंसों से आने वाले फेयर शेयर बहुत धीरे धीरे प्राप्त हो रहे हैं।
लेन रेम्पल ने बताया, “विश्व के कुछ हिस्सों में महामारी के कारण मन्दी आ गई है। इस कारण व्यक्तिगत रूप से और सदस्य कलीसियाओं की ओर से प्राप्त होने वाले आर्थिक योगदान पर आने वाले वर्षों में असर हो सकता है।”
कार्यकारिणी समिति ने ग्लोबल चर्च शेयरिंग फण्ड के खातों में परिवर्तन का भी अनुमोदन कियाः नवगठिन क्रिएशन केयर टास्क फोर्स को कार्बन ऑफसेट फण्ड की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसे मूल रूप से ग्लोबल चर्च शेयरिंग फण्ड के आधीन एकत्रित किया गया था। कोविड 19 रिस्पाँस फण्ड सामान्य प्रबन्धन शुल्क पर लागू नहीं होगा इसलिए सारा आर्थिक योगदान दक्षिण विश्व के देशों में भोजन, स्वच्छता सामग्रियों, और स्वास्थ जागरूकता पर सीधा व्यय किया जाएगा।
मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस का नाम परिवर्तन इसकी सभी ऐनाबैपटिस्ट सदस्य कलीसियाओं और विश्वव्यापी सहभागिता के रूप में इसकी सेवाओं के अनुरूप (मात्र छह वर्ष में आयोजित होने वाले एक आयोजन के आधार पर नहीं) करने का प्रस्ताव अभी भी विचाराधीन है।
वेयटेके वान्डर मोलन, यूरोप के लिए कार्यकारिणी समिति प्रतिनिधि ने कहा, “हमारा एक लक्ष्य है और यह लक्ष्य है, परमेश्वर का राज्य। कभी कभी हम अच्छे मित्रों के साथ इस लक्ष्य की ओर सरलता से बढ़ते जाते हैं। कभी कभी हम भटक जाते हैं और अकेले पड़ जाते हैं। परन्तु हम विश्वास के साथ आगे बढ़ते जाते हैं।”
—मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस विज्ञप्ति
Read about the April 2020 online Executive Committee meetings |
Read more about Assembly postponement |
Read more about the Creation Care Task Force |
Join the Conversation on Social Media
FacebookTwitterInstagramFlickrYouTube